लखनऊ: सूबे में जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे है सियासी पारा तेज होता दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘भय और लालच दिखाकर ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों की कुर्सी हथियाने का भाजपा ख्वाब देख रही है।’ इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा जनता और लोकतंत्र का अपमान करने पर तुली है।
खोई गरिमा हासिल करना चाहती है बीजेपी अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि जनता ने पंचायत चुनावों में भाजपा को हरा दिया तो अब धांधली से अपनी खोई गरिमा हासिल करना चाहती है। भय और लालच दिखाकर ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों की कुर्सी हथियाने का ख्वाब देख रही भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करने पर लगी हुई है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि हर जिले में प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों पर भाजपा फर्जी मुकदमें करवाकर उन्हें डरा धमका रही है। जनता ने भी मन बना लिया है कि इस बार भाजपा को मनमानी नहीं करने देगीं। महामहिम राज्यपाल महोदया को भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए हस्तक्षेप करते हुए समुचित निर्देश देने चाहिए।