लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्तैद हो गए हैं। सीएम ने कोरोना से राज्य के सभी गांवों के लोगों को बचाने के लिए नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा है। इस पत्र में सीएम ने सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को चुनाव जीतने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इतना ही नहीं ग्राम प्रधानों को कोरोना से लड़ाई में सहयोग की अपील की है। उन्होंने लिखा कि कोरोना से लड़ाई में निगरानी समितियों द्वारा समय से लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान और दवाओं के वितरण से कोरोना से दूसरी लड़ाई में बहुत सफलता मिली है। विशेषज्ञों द्वारा संभावित तीसरी लहर से पूर्व टीकाकरण की गति को तेज करने की आवश्यकता है। साथ ही तीसरी लहर से जनसामान्य और विशेषकर बच्चों को सुरक्षित रखना है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से आग्रह करते हुए उन्होंने लिखा कि इस लक्ष्य और प्रधानमंत्री के ‘मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव’ के ध्येय की पूर्ति के लिए सभी को सरकार के अभियानों में सहयोग देना होगा।

यह भी पढ़ें: बेटे को ठेले पर लेकर न्याय की गुहार लगा रही मां, स्टंटबाज बाइक सवार ने किया घायल

सीएम योगी ने की कोरोना से लड़ाई में सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जेई और एईएस एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए गांव में विशेष सफाई स्वच्छता एवं फागिंग अभियान अपने निर्देशन में आयोजित करें। शुद्ध पेयजल की आवश्यकता के संबंध में लोगों को जागरूक करें। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। उनकी किसी भी शंकाओं का समाधान करते हुए सभी वयस्क लोगों को टीकाकरण लगवाने में ग्राम प्रधान मदद करें। 27 जून से निगरानी समितियों के माध्यम से कोरोना के लक्षणयुक्त बच्चों की पहचान कर बच्चों के लिए विशेष कोरोना किट का वितरण किया जाएगा, उनके परिजनों को यह किट उपलब्ध कराने में निगरानी समितियों की ग्राम प्रधान मदद करें।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *