लखनऊ। यूपी के मेरठ जिले में एक बाइक सवार स्टंटबाज का शौक एक मासूम पर कहर बनकर टूट पड़ा। स्टंटबाजी के चक्कर में बाइक सवार ने मासूम को कुचल डाला। जिसके कारण हादसे में मासूम का पैर टूट गया। हद तब हो गई जब आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर महिला अपने बेटे को ठेले में लादकर थाने के चक्कर लगाती नजर आई। लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी।

दरअसल, लिसाड़ीगेट थाना इलाके में एक सप्ताह पहले एक युवक बाइक से स्टंट कर रहा था। स्टंटबाजी के शौक में युवक ने 7 साल के मासूम का पैर तोड़ दिया। बेटे का पैर टूटने से परेशान मां पहले तो इलाज के लिए दर-दर भटकती रही, लेकिन इलाज नहीं मिला। जैसे तैसे बेटे का इलाज हुआ तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते बेबश मां घायल बेटे को ठेले पर लेकर थाने के चक्कर काटने को मजबूर है। पिछले कई दिनों ने लाचार मां घायल बेटे के साथ भीषण गर्मी में इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है। बावजूद इसके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होना तो दूर पीड़ित मां की कोई सुनवाई भी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: कबीर जयंती के अवसर पर मनकामेश्वर घाट पर हुई आरती, हुआ कबीर सम्मान समारोह

ठेले में बेटे को ढो रही मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान में लिया। आनन-फानन में एसपी सिटी ने न सिर्फ पीड़ित मां की सुनवाई करने के निर्देश दिए बल्कि उसकी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। मामला प्रकाश में आने के बाद सीओ सिटी अरविंद चौरसिया एफआईआर की कॉपी लेकर खुद पीड़िता के घर पंहुचे। जहां उन्होंने स्टंटबाज शादाब के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया। आरोपी शादाब अपने परिवार के साथ घर से फरार है। जिसकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है।http://gknewsli9ve.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *