लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद का गृह आगमन हो रहा है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में अर्द्धसैनिक बलों की चप्पे पर तैनाती की जा रही है। ऐसे में कानपुर देहात से एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जा रहे तेज रफ्तार अर्द्धसैनिक बल के वाहन ने एक 4 वर्षीय मासूम को रौंद दिया। हादसे के बाद पहुंचे एसपी ने घायल बच्ची को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
मामला कानपूर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नरिहा गांव के पास रूरा रोड का है। जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात अर्द्धसैनिक बल का काफिला अकबरपुर से रूरा की ओर जा रहा था। काफिला नरिहा गांव के पास पहुंचा ही था कि अचानक नगीनापुर घाटमपुर के राजेश पाल की चार वर्षीय बच्ची कनिष्का सीआरपीएफ के एक वाहन की चपेट में आकर बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें: समाजवादी रसोई में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, बांटा भोजन
हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बच्ची को तत्काल अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से हैलट रेफर कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची मौत हो गई। कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि बच्ची की मौत होने की जानकारी मिली है। परिजनों की तहरीर मिलने पर दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।https://gknewslive.com