लखनऊ: उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ रहा है. ज्यादातर सीटें सत्ताधारी बीजेपी हासिल कर सकती है. चुनाव में सपा के खराब प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव एक्शन में हैं. उन्होंने 11 जिलाध्यक्षों को पद से हटा दिया है. सपा नेतृत्व इस बात से नाराज है कि जिला पंचायत सदस्यों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद भी वह हार गई. जिन जिलों के अध्यक्षों को पद से हटाया गया है वहां से BJP निर्विरोध जीती है.
शीर्ष नेतृत्व पार्टी के खराब प्रदर्शन से नाराज था. हटाए गए जिलाध्यक्षों में गोरखपुर और भदोही के अध्यक्ष भी शामिल हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर के जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है. हटाने का आधिकारिक आदेश भी सपा ने जारी कर दिया है.