लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ पहुंचें. जहां पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति इसके बाद राज्यपाल तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वाहनों के काफिला में चारबाग से हजरतगंज होते राजभवन पहुंचे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पत्नी सविता कोविन्द, पुत्री स्वाति के साथ कानपुर शहर से करीब 10:30 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए. इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. सर्किट हाउस में राष्ट्रपति ने पत्नी सविता कोविन्द और पुत्री स्वाति के साथ बरगद का पौधा लगाया. चारबाग स्टेशन पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी पुलिस एचसी अवस्थी, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी मौजूद थे.

राजभवन में कार्यक्रम

राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन सतर्क है और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सेना की खुफिया इकाई को भी अलर्ट कर दिया गया है. चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास लोगों की हर गतिविधि पर अफसर पैनी नजर रख रहे हैं. राजभवन में न्यायाधीशों के साथ हाई टी का कार्यक्रम है. इस दौरान चीफ जस्टिस आफ इंडिया भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद आज का उनका कार्यक्रम राजभवन में आरक्षित है.

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *