लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच जिले के एक घोड़े में ग्लैंडर्स वायरस की पुष्टि हुई है। थाना हस्तिनापुर इलाके के गणेशपुर गांव में घोड़े में ग्लैंडर्स वायरस पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घोड़ा मालिक एवं परिजनों का सीरम सैंपल लेकर जांच कराई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद अब मंगलवार को पशु चिकित्सा विभाग ने जिलाधिकारी से अनुमित लेकर संक्रमित घोड़े को जहर का इंजेक्शन लगाकर मौत की नींद सुला दिया और जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर दफना दिया है।

यह भी पढ़ें: नई गाइडलाइन के चलते कोरोना मरीजों के इलाज में कन्फ्यूजन

विशेषज्ञों के मुताबिक ग्लैंडर्स वायरस से संक्रमण होने पर घोड़े को मारना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं करते तो घोड़े में फैला संक्रमण मनुष्य में भी फैल सकता है। बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले गणेशपुर गांव में एक घोड़े में ग्लैंडर्स वायरस की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य समेत पशु विभाग ने आनन-फानन में गणेशपुर गांव समेत आसपास कई अन्य गांवों के घोड़ो के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।http://GKNEWSLIVE.COM
admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *