लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सीएम आवास कालिदास पहुंच कर प्रदर्शन किया। शिक्षक अभ्यर्थियों के सीएम आवास पहुंचने की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अभ्यर्थियों को घसीटते हुए सड़क से हटाने का प्रयास किया तो अभ्यर्थी सड़क पर ही लेट गए। इसी बीच पुलिस ने लाठी फटकारते हुए अभ्यर्थियों को तितर-बितर करते हुए हटाया।
यह भी पढ़ें: प्यार के जाल में फंसाकर बदला लड़की का धर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर 5844 आरक्षण सीटों पर धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने राजधानी के अलग-अलग इलाको में प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है। अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री से लेकर केंद्रीय ओबीसी आयोग तक की। लेकिन सभी के द्वारा अभ्यर्थियों को केवल आश्वासन दिया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी का कहना है सरकार ने शिक्षक भर्ती में धांधली करते हुए आरक्षण सीटों को अन्य अभ्यर्थियों को दे दिया है। जिसको लेकर यह अभ्यर्थी हाईकोर्ट भी गए, लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं माना है।http://GKNEWSLIVE.COM