लखनऊ। राजधानी लखनऊ में प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम प्रशासन, लखनऊ विकास प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते सड़कों की मरम्मत नहीं की जा सकी है। मानसून के समय सड़कों पर जलभराव होता है, जिससे राहगीर कई बार चोटिल भी हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: UP DGP की रेस में IPS मुकुल गोयल आगे, CM योगी से मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज

राजधानी के गोमती नगर, महानगर, निशातगंज, इंदिरा नगर, मुंशी पुलिया, विकास नगर, पुराना लखनऊ का चौक क्षेत्र, वजीरगंज, ऐशबाग, आलमबाग, आजाद नगर व आशियाना जैसे प्रमुख इलाकों की सड़कें बदहाल हैं और सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे साफ-साफ नजर आते हैं। यहां बारिश के समय अक्सर जलभराव हो जाता है। वहीं कैसरबाग, लाल बाग इलाके में स्मार्ट सिटी के नाम पर भी सड़कों को खोद दिया गया है। वहां पर सीवर लाइन डालने के बाद भी सड़कों को ठीक नहीं कराया जा सका है, जिसका खामियाजा वहां से निकलने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। बता दें कि सड़कों पर जलभराव की वजह से आने-जाने वाले लोगों को समस्या होती है। कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *