लखनऊ: देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. पिछले एक पखवाड़े से कोरोना के दैनिक नए मामलों के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 44,111 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 57,477 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए.
लगातार 51वें दिन दैनिक ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है. कोरोना संक्रमण की दैनिक सकारात्मकता दर 2.35% है. यह लगातार 26 दिनों से 5% से कम है. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4,95,533 हो गए हैं. सक्रिय मामलों को लेकर राहत भरी खबर यह है कि 97 दिनों के बाद यह आंकड़ा 5 लाख से कम दर्ज किया गया है.
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले कुल मामलों का सिर्फ 1.62% ही हैं. देश भर में अब तक 2,96,05,779 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं. बीमारी से रिकवरी दर बढ़कर 97.06% हो गई है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बना हुआ है, वर्तमान में यह 2.50% है.