लखनऊ: मनरेगा योजना के तहत बारिश के मौसम में पौधारोपण का अभियान चलाया गया. इसमें हर पंचायत में पौधारोपण किया जाना है.उ .प्र. शासन के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप 30 करोड़ पौधरोपण के सघन अभियान के अंतर्गत नवीन खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह के कुशल निर्देशन में ब्लाक मोहनलाल गंज के समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया गया.ब्लाक के समस्त विद्यालयों में गहन पौधरोपण किया गया, इसी क्रम में पू मा वि मस्तीपुर में प्र .अ. संजीव कुमार दीक्षित ग्राम प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी व समाज सेवी जगदीश द्विवेदी विधालय के समस्त अध्यापकियो व गण मान्य व्यक्तियों के साथ विद्यालय में 200 पौधों का रोपण कराया.
इस अवसर पर ग्राम सभा व विद्यालय में पौधरोपण के साथ सफाई अभियान व करोना से बचाव हेतु ग्राम के नागरिकों को जागरूक किया गया व टीकाकरण हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया. प्र अ व ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया किसी भी तरह से नकारात्मक भ्रांतियों में ना आकर सभी लोग टीकाकरण करण कराए करोना से से बचाव का यही एकमात्र सुरक्षित तरीका है, सभी को पौधरोपण हेतु भी प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर शशि शुक्ला, छाया गौड़, विभा , मीनू , पुष्पा संगीता , अमित सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे.