लखनऊ। राजधानी के रिवर बैंक कॉलोनी में पूर्व सांसद दाऊद अहमद के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए चल रहे अभियान के दौरान रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे ध्वस्तीकरण के दौरान जेसीबी समेत चालक मलबे में दब गया। अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दबे चालक को निकालने के लिए मशक्कत शुरू की गई। आधे घंटे की मेहनत के बाद मलबे में दबे चालक को सही सलामत निकाला गया। जिसके बाद से बिल्डिंग के गिराने का काम रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: BSP मायावती का कांग्रेस पर पलटवार- बोलीं, कांग्रेस के ‘सी’ का मतलब कनिंग पार्टी, बहुजन को रखा गुलाम बनाकर

बता दें कि बसपा से पूर्व सांसद रहे दाउद अहमद द्वारा बहुमंजिला इमारत का निर्माण रिवर बैंक कॉलोनी के पास किया जा रहा था। पुराने एसएसपी ऑफिस के पास ही इसका निर्माण हो रहा था। इसको लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से आपत्ति जताई थी। दाउद अहमद ने हाईकोर्ट का रास्ता भी अपनाया लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद एलडीए ने रविवार सुबह दाउद की अवैध बिल्डिंग को गिरने की प्रक्रिया को शुरू किया। एलडीए का कहना है कि यह निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था। ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर मौजूद एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी चौक आईपी सिंह, एसडीएम सहित तमाम पुलिस मौजूद रही।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *