लखनऊ। उन्नाव जिले के क्षेत्र के पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत चारों ब्लॉकों में चुनावी घमासान देखने को मिला। एक और जहां समाजवादी पार्टी ने चुनाव में अपना दमखम झोंक दिया, तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने निर्विरोध चुनाव कराने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, बिछिया से नीरज गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाए गए थे। वह निर्विरोध चुने गए। वहीं विकासखंड हिलौली से दिलीप कुमार दीक्षित भी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने गए। नामांकन को लेकर दोनों ही दल आमने-सामने लड़ाई की मुद्रा में दिखें। तू तू मैं मैं और कहासुनी के बीच में फिलहाल दोनों दलों के लोगों ने अपना अपना नामांकन कराया।
यह भी पढ़ें: अनियंत्रित बस नदी में गिरकर ‘अटकी’, दांव पर लगी यात्रियों की जान
वहीं अगर बात हिलौली ब्लॉक की की जाए तो उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के मझले पुत्र दिलीप कुमार दीक्षित निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चयनित किए गए। जिससे समर्थकों में भारी खुशी की लहर दिखी। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार दीक्षित ने पत्रकारों को बताया कि मेरी प्रथम प्राथमिकता में सरकारी विकास को गांव गली तक पहुंचाने का काम रहेगा। जहां क्षेत्रीय जनता के लिए मैं संकल्पित हूँ। वहीं हमारे प्रिय क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मान सदैव सर्वोपरि रहेगा। उनके सम्मान में कभी ठेस नहीं पहुंचने दिया जाएगा। अपने और पराए का भेद खत्म कर निरंतर प्रगति के मार्ग पर विकासखंड हिलौली को ले जाने का मेरा प्रथम दायित्व रहेगा एवं भारतीय जनता पार्टी जो नारा व नीति है। सबका विकास उसी पथ पर अग्रसर रहेंगे। क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह दिलीप दीक्षित के पास पहुंच कर खुशी जाहिर बधाई दी।https://gknewslive.com