लखनऊ। हमारे देश को आजादी मिले भले ही 74 साल हो चुके है फिर भी यूपी में न महिलाओ पर हो रहे अत्याचार रुके और न तो बाल विवाह रुका। आज भी यूपी में 18 साल से नीचे हर पांचवी युवती का बाल विवाह करा दिया जाता है। हालांकि सरकार ने विभिन्न अभियान के जरिए वर्ष 2026 तक इसे घटाकर 20 फीसदी और वर्ष 2030 तक 19 फीसदी पर लाने की तैयारी है। इसका खुलासा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-2016 में हुआ है। कि 15 से 19 साल उम्र की करीब चार फीसदी युवतियां मां बन जाती हैं।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत

सर्वे के मुताबिक, कम उम्र में शादी होने के चलते युवतियों को कई तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। 15 से 19 साल की उम्र में मां बनने वाली 54 फीसदी युवतियों में एनीमिया पाया गया है। वहीं, प्रदेश में लगभग 30 फीसदी लड़कों की शादी 21 साल से पहले होती है। प्रदेश में सिर्फ केवल 27.5 फीसदी लड़के और 24.6 फीसदी लड़कियां यौन एवं प्रजनन संबंधी जानकारी हैं। सर्वे में यह बात भी सामने आई कि आर्थिक और स्वास्थ्य से जुड़े मामले में सिर्फ 59.6 फीसदी लोगों से राय ली जाती है।http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *