लखनऊ: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो दिन कोई बदलाव नहीं करने के बाद गुरुवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की है। देश में पेट्रोल 31-39 पैसे और डीजल 15-21 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। अब राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल का नया भाव 101.54 रुपए हो गए है। वहीं डीजल की बात करें तो डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद देशभर में तेल की कीमतें नए रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गई है।

11.22 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। इस दौरान पेट्रोल 11.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

शहर का नाम पेट्रोल रुपए/लीटर डीजल रुपए/लीटर
नई दिल्‍ली 101.54 89.87
मुंबई 107.54 97.45
कोलकाता 101.74 93.02
चेन्‍नई 102.23 94.39
नोएडा 98.73 90.34
बेंगलुरु 104.94 95.26
हैदराबाद 105.52 97.96
पटना 103.91 95.51
जयपुर 108.40 99.02
लखनऊ 98.63 90.26
गुरुग्राम 99.17 90.47
चंडीगढ़ 97.64 89.50

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *