लखनऊ: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक आठ साल की बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन देखने के दौरान करीब 40 लोग कुएं में गिर गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं 11 लोग अब भी लापता हैं. अब तक 16 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. गुरुवार देर रात पुलिस (MP Police) ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों की भीड़ कुएं के आस पास जमा हो गई थी. लोगों की भीड़ की वजह से दबाव काफी बढ़ गया था और कुएं भी बाउंड्री टूट गई, जिसके बाद 40 लोग करीब 40 फीट गहरे कुएं में जा गिरे. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
गंजबासौदा में धंसने से कुएं में अनेक लोगों के गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहत व बचाव कार्य हेतु एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, कमिश्नर, आईजी रवाना हो गये।
प्रभारी मंत्री श्री @VishvasSarang जी से मैंने कहा कि तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य पर सीधी नजर रखें। pic.twitter.com/XAn11FwpfA
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 15, 2021
इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहानने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि गंजबासौदा में हुई दुर्घटना में लोगों के निधन की दुःखद खबर मिली. उनके शव निकाले जा चुके हैं. सीएम ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य अभी जारी है. वह लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐलान किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों के 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.