लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के निगोहां कस्बे में शनिवार को शौचालय के टैंक में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नगराम मोड़ स्थित एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय शटरिंग खोलने के बाद टैंक में उतरे दो मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने जेसीबी से टैंक तोड़वाकर दोनों मजदूरों को बाहर निकलवाकर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मजदूरों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने कई घंटे तक हाईवे पर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदयेश कुमार ने परिवारीजनों को समझा बुझा कर माहौल शांत कराया।
यह भी पढ़ें: UP एटीएस ने धर्म परिवर्तन मामले में महाराष्ट्र से तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल, नगराम मोड़ चौराहे के पास स्थित निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट में शौचालय का टैंक बना है। शनिवार को करनपुर निवासी कारीगर बुद्धिलाल (35) शटरिंग खोलने टैंक में उतरा था। टैंक में भरे पानी में गैस बनने से बुद्धिलाल का दम घुटने लगा। उसने आवाज लगाई तो पास में मौजूद करनपुर का ही उसका साथी संतोष (22) बचाने के लिए टैंक में उतर गया। मगर संतोष भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। अन्य मजदूरों ने निगोहां पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में सीओ निगोहां नईमुल हसन व प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर पहुंच गए। इस बीच परिजनों ने जेसीबी मंगाकर टैंक तुड़वाना शुरू कराया। दमकल लेकर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने टैंक में पानी की धार मारकर गैस को खत्म किया। जिसके बाद बुद्धिलाल व संतोष को निकालकर पुलिस के वाहन से सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों मृत घोषित कर दिया। बुद्धिलाल के परिवार में मां व पत्नी के अलावा पुत्री मानसी, प्रियांशी और पुत्र शिवांशु है। आक्रोशित परिजनों घंटो क हाईवे पर हंगामा किया और पुलिस पर लापवाही का आरोप लगाया। इससे लखनऊ-प्रयागराज हाइवे लगभग एक घंटे तक आंशिक रूप से बाधित रहा। हालांकि सूचना पर तहसीलदार मोहनलालगंज संदीप त्रिपाठी ने भी मौका मुआयना किया।https://gknewslive.com