लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अब किसी दूसरे के घर के सामने गाड़ी खड़ी करना महंगा पड़ेगा। अगर आपके घर के सामने या कॉलोनी में कोई अपनी गाड़ी ऐसे खड़ी कर देता है, जिससे आपको आने-जाने में परेशानी हो रही है, तो अब आप इसकी शिकायत सीधा ट्रैफिक पुलिस से कर सकेंगे। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस से शिकायत करके आप उस वाहन का चालान करा सकेंगे। इसके लिए पुलिस द्वारा हेल्‍पलाइन नंबर 9454405155, 6389304141, 6389304242 नंबर जारी किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस शिकायत पर मौके का मुआयना करेगी और मैटर समझने के बाद चालान काटा जाएगा। साथ ही अगर किसी वजह से जाम लगता है तो भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप खेतों में मिली लावारिस, ग्रामीणों ने किया हाथ साफ

इस संबंध में एडीसीपी ट्रैफिक एसके सिंह ने बताया कि, लखनऊ शहर से अक्सर इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि लोग उनके घरों के सामने या कॉलोनी में गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं। जो भी लोग अपनी बाइक, गाड़ी कहीं खड़ी कर रहे हैं तो दूसरों की सुविधा का भी ध्यान रखें। आप किसी ऐसी जगह गाड़ी मत खड़ी करिए, जिससे उस कॉलोनी वालों को या उस घर के मालिक को घर से निकालने या अपनी गाड़ी निकालने में असुविधा हो। पिछले तीन-चार दिनों में ऐसी कम से कम 3 से 4 शिकायतें से आ चुकी हैं। अगर कोई अपना वाहन जबरदस्ती किसी कॉलोनी में खड़ी कर रहा है या कोई बाहर से आकर वहां अपने वाहन खड़ा कर रहा है तो इसीलिए नंबर जारी किए गए हैं, जिस पर शिकायत की जा सकती है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *