लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बढ़ती हुई आबादी और अपराध को देखते हुए जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट को पांच नए थाने मिल सकते हैं। नए थानों को बनाए जाने का प्रस्ताव पुलिस कमिश्नर की तरफ से पुलिस हेडक्वॉर्टर को भेजा गया है। पुलिस कमिश्नर के इस प्रस्ताव को डीजीपी मुख्यालय ने शासन को भेज दिया है।
10 दिन पहले भेजा गया प्रस्ताव
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि बढ़ती हुई आबादी और थानों के अपराध को देखते हुए शहर में पांच नए थानों की आवश्यकता है। कुछ दिन पहले थानावार आबादी बढ़ने वाले इलाकों को चिह्नित करने के साथ ही वहां के अपराध का ग्राफ देखा गया है। इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि शहर के काकोरी, सरोजनीनगर, चिनहट, हसनगंज और मड़ियांव थाने में जनसंख्या में काफी वृद्धि हुई है। साथ ही अपराध का ग्राफ भी कुछ हद तक बढ़ा है।