लखनऊ: पिछले 22 दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार पदों की भर्ती में ओबीसी वर्ग को नियमानुसार 27 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया, बल्कि 4 फीसदी से भी कम आरक्षण मिला। इसी तरह एससी वर्ग को भी 21 फीसदी आरक्षण नहीं मिलने का आरोप लगाया।

अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों ने 5 कालिदास मार्ग का घेराव किया, जहां मुख्यमंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री तक आवास हैं। अभ्यर्थियों ने आरक्षण में घोटाले का आरोप लगाते हुए मंगलवार सुबह रोते-बिलखते ‘योगी जी न्‍याय दो’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। वहीं, कुछ अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय पहुंच गए औऱ सड़क पर बैठकर-लेटकर न्याय की मांग करने लगे। इस दौरान सीएम आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने माहौल बिगड़ता देख, प्रदर्शन कर रहे अभ्‍यर्थियों खदेड दिया और बसों में भरकर धरना स्‍थल (इको गार्डन) भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरक्षण घोटाले से आहत होकर एक अभ्यर्थी ने गोमती में छलांग लगा दी। अभ्यर्थी को बचाने के लिए गोमती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *