लखनऊ। भारतीय डाक विभाग कोरोना संकट के बीच आपको सरकारी नौकरी पाने का मौका दे रहा है। दरअसल, डाक विभाग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। भारतीय डाक विभाग के पंजाब सर्कल ने पोस्ट असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ के कैडर में वैकेंसी निकाली हैं। अगर आप इनमें से किसी के लिए आवदेन करना चाहते हैं तो इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख (Deadline) 18 अगस्त 2021 है।
उम्मीदवार सीधे https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx पर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो इस https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/IP_09072021_Punjab.pdf लिंक पर देख सकते हैं। डाक विभाग में कुल 57 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। डाक विभाग के पंजाब सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट के लिए 45 पद पर नियुक्तियां की जानी हैं। आवेदक लोग किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष होना चाहिए। कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज का सार्टिफिकेट भी मान्यता और साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान भी बेहद जरूरी है।
27 साल तक हो आवेदक की उम्र
पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए आवेदक की उम्र 18 से 27 साल होनी चाहिए. वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 से 25 साल होनी चाहिए. नियमों के मुताबिक आरक्षित आवेदकों को उम्र में छूट दी जाएगी. असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए वेतन 25500- 81100 रुपये तक दिया जाएगा. वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ के कैंडिडेट्स को 18000 से 56900 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।http://GKNEWSLIVE.COM