लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐसा दांव चला है कि विरोधी पार्टियों के पसीने छूटने लगे हैं। बीएसपी विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे कमजोर पार्टी मानी जा रही थी लेकिन मायावती के ‘ब्राह्मण पॉलिटिक्स फॉर्मूला’ ने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है। इसको लेकर मायावती ने ऐलान भी कर दिया है।

आज से शुरू होगा अभियान…
आपको बता दें सूबे में ब्राह्मण वोट बैंक को साधने के लिए के लिए प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्‍मान विचार गोष्‍ठी के नाम से बसपा 23 जुलाई से अयोध्‍या से अपना अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत आज बसपा महासचिव और राज्‍यसभा सांसद सतीश मिश्रा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सतीश चंद्र मिश्र सुबह हनुमान गढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन करेंगे। इसके बाद रामजन्म भूमि जाकर प्रभु श्री रामलला का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वह सरयू नदी के तट पर पहुंचकर सौ लीटर दूध से बकायदा मंत्रोच्‍चार के बीच दुग्‍धाभिषेक करेंगे। वह सरयू आरती में भी शामिल होंगे। सतीश मिश्रा का अयोध्‍या के साधु संन्‍यासियों से मिलकर आशीर्वाद लेने का भी कार्यक्रम है। वह लगभग 12 बजे तारा रेसार्ट पहुंचकर प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी में शामिल होंगें और वर्तमान परिवेश में इस वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की कैसे हो, इस पर चर्चा करेंगे। अयोध्या के बाद 24 व 25 जुलाई को अंबेडकरनगर, 26 को प्रयागराज, 27 को कौशांबी, 28 को प्रतापगढ़ और 29 को सुल्तानपुर में सम्मेलन होगा।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *