लखनऊ: सूबे में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है। पार्टी पूरे प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। दरअसल, बसपा को उम्मीद है कि वर्तमान परिस्थितियों में ब्राह्मण समाज को साथ लाकर उत्तर प्रदेश में 2007 का इतिहास दुहराया जा सकता है लेकिन पार्टी की तरफ से इस बार एक बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार पार्टी ने इसे ब्राह्मण सम्मेलन की बजाए ‘प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्मान विचार गोष्ठी’ का नाम दिया है।
यह भी पढ़े: सियासत वही अंदाज नया,BSP ने बदला ब्राह्मण सम्मेलन का नाम, 2007 दोहराने की कोशिश
इसी कड़ी में बछरावां विकास क्षेत्र निवासी अनूप द्वेदी को बहुजन समाज पार्टी के ब्राह्मण_समाज के मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ मण्डल दादा नागेश्वर द्विवेदी के द्वारा विधानसभा बछरावां से अनूप द्विवेदी को ब्राह्मण समाज का विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश चौधरी, विधानसभा प्रभारी लाजवंती कुरील, विधानसभा उपाध्यक्ष शिवांशु राव, जिला कोषाध्यक्ष पारथ द्विवेदी सहित बहुजन समाज पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।