लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टियों की नजर इस बार ब्राह्मणों के वोट बैंक पर है। यही वजह है बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ब्राह्मण नेताओं से मुलाकातें शुरू कर दी हैं।
1. मेरे निर्देशन में पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा यूपी में चल रही प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी, जोे ब्राह्मण सम्मेलन के नाम से काफी चर्चा में है, के प्रति उत्साहपूर्ण भागीदारी यह प्रमाण है कि इनका बीएसपी पर सजग विश्वास है, जिसके लिए सभी का दिल से आभार।
— Mayawati (@Mayawati) July 27, 2021
इस बीच बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रदेश में चल रही प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी के प्रति जनता की भागीदारी को लेकर आभार जताया है। साथ ही, विपक्षी पार्टियों से सावधान रहने की सलाह दी है।