लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रशिक्षण की मांग को लेकर मल्टी परपज हेल्थ वर्कर (एमपीडब्ल्यू) का गुस्सा परिवार कल्याण महानिदेशालय पर निकला। जहां संविदा एमपीडब्ल्यू ने महानिदेशालय को घेर लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अफसरों के खिलाफ नारेबाजी शुरू की। वहीं, अफसरों को प्रशासनिक भवन से बाहर निकलने से रोक दिया गया। पुलिस के समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने सत्याग्रह आंदोलन खत्म नहीं किया।

यह भी पढ़ें: मस्तीपुर: बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों ने किया भंडारे का आयोजन

एमपीडब्ल्यू एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार से सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ। इसमें प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में संविदा एमपीडब्ल्यू परिवार कल्याण महानिदेशालय में जुटे। भीड़ की वजह से सुबह से परिसर में अफरा-तफरी मची रही। बारिश में भी आंदोलन ठंडा नहीं पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *