लखनऊ: बाबा जयगुरुदेव के आध्यत्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज जी द्वारा निर्देशित गुरुपूर्णिमा पर्व पर नौ दिवसीय सत्संग व भंडारे के आयोजन पर आज मस्तीपुर गाँव में आयोजक व बाबा जी के अनुयायीओं नागेश्वर द्विवेदी ललित शुक्ल रामनरेश जगदीस द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, सूर्य कुमार द्विवेदी, जयशंकर द्विवेदी, विजय, द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में सत्संगियों व आस पास के क्षेत्र के लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। इससे पहले सतसंगियों के द्वारा नाम ध्वनी व सत्संग का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन(राजयमंत्री) वीरेंद्र तिवारी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर अनिल त्रिपाठी, आदित्य त्रिपाठी, व्यापर मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी, पूर्व प्रधान गिरजा शंकर मिश्रा, पूर्व प्रधान गोविन्द तिवारी, राजेश पांडेय, सपा महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, वरिष्ठ समाजसेवी श्री नाथ तिवारी सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
इस आयोजन के मुख्य संचालक बलवंत सिंह व सदा शिव शुक्ल ने सत्संगियों को सत्संग के माध्यम से महाराज जी के निर्देशों को पूर्णतया पालन करने व गाव गाव् जा कर लोगों को शाकाहार की तरफ प्रेरित प्रचार प्रसार करना बहुत जरुरी है.