लखनऊ: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक बार फिर कोविड-19 के नए मामले बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 44230 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 555 मरीजों की मौत हुई है.

देश में कोरोना के एक्टिव केस चार लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 हो गई है, जबकि 4 लाख 23 हजार 217 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 42360 लोग ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार 972 हो गई है और कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 5 हजार 155 है.

29 जुलाई को आए थे 43509 नए केस
इससे पहले गुरुवार (29 जुलाई) सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 43509 नए कोरोना केस सामने आए थे और 640 संक्रमितों की मौत हुई थी. इस दौरान देशभर में 38,465 लोग कोरोना से ठीक भी हुए थी और एक्टिव केस 4404 बढ़ गए थे.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *