लखनऊ। चीन के वुहान शहर में एक साल के बाद कोरोना संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया है। महामारी की शुरुआत में ही झेल चुके इस संकट के मामले में सतर्कता बरतते हुए शहर के सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराने का फैसला लिया गया है। कई देशों का मानना है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर के एक लैब से लीक हुआ था। जिसके बाद 2019 के अंत में वुहान शहर में ही कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला दर्ज हुआ था। दो-तीन माह में ही इसने पूरी दुनिया को संक्रमित कर दिया और 11 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया था। सूत्रों के अनुसार, वुहान में अधिकारियों ने कहा कि वुहान शहर की पूरी आबादी का कोविड-टेस्ट कराने का निर्णय लिया है, क्योंकि यहां पहला स्थानीय संक्रमण का मामला एक साल से भी अधिक समय के बाद मिला है।https://gknewslive.com