लखनऊ: सूबे में योगी सरकार के निर्देश पर राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लगातार जोर दिया जा रहा है। वहीं, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को वैक्सीनेशन अभियान को रफ्तार देते हुए एक नया रेकॉर्ड कायम किया जाएगा। इसके तहत राजधानी लखनऊ में एक दिन में 147 केंद्रों को चिह्नित करके 87 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। लखनऊ के जिलाधिकारी ने सोमवार देर शाम सभी विभागीय अफसरों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
348 टीकाकरण बूथों पर 87000 को लगेगी वैक्सीन
जिला प्रशासन ने मंगलवार को शुरू होने वाले इस वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए 147 केंद्र (सेशन साइट्स) जिनमें 12 जिला अस्पतालों (बलरामपुर अस्पताल, डॉ. एसपीएम अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, KGMU, SGPGI, डॉ. आरएमएल अस्पताल, महानगर स्थित बीआरडी अस्पताल , साढ़ामऊ स्थित 100 बेड वाला राम सागर मिश्र अस्पताल , 100 बेड वाला अस्पताल ठाकुरगंज, झलकारी बाई अस्पताल, अवंती बाई अस्पताल तथा 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 81 वर्क प्लेस सीबीसी सहित 15 अन्य स्थान सहित कुल 348 टीकाकरण बूथों का आयोजन किया गया है।