लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यूपी के कई जिलों में 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों दिन यूपी के विभिन्न इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। यूपी में पिछले 24 घंटों में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ी। सबसे ज्यादा बारिश पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के जिलों में होगी। यहां तेज गरज और चमक के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग ने ने ट्वीट किया ‘अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, बिलारी, बागपत, चंदौसी (यूपी) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।’ प्रदेश के मेरठ समेत आसपास के जिलों में पिछले 4 दिनों से हर रोज बारिश हो रही है। कई शहरों में आसमान में बदल छाए हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः नुसरत भरूचा शूटिंग के दौरान सेट पर हुईं बेहोश, अस्पताल में हुईं भर्ती
इन 26 जिलों में मौसम का अलर्ट
प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, आगरा, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोरखपुर, महाराजगंज, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी, रायबरेली, सीतापुर और सोनभद्र जिलों में बारिश की संभावना हैं।https://gknewslive.com