लखनऊ: प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टी०जी०टी०) परीक्षा 2021 की परीक्षा में नकल कराने वालों का गिरोह सरगना सहित 7 लोगों की एसटीएफ द्वारा की गई गिरफ्तारी। इन सभी लोगों को थाना क्षेत्र शिवकुटी जनपद प्रयाग से किया गया गिरफ्तार पकड़े गए. अपराधी धर्मेंद्र कुमार उर्फ डीके, आशीष सिंह पटेल, संजय कुमार पटेल, सुभाष सिंह पटेल ,मनीष पटेल ,राहुल कनौजिया, और दिनेश कुमार पटेल इन सभी पकड़े गए. अपराधियों का अलग-अलग कार्य जैसे पेपर आउट कराना कैंडिडेट लाना सेटिंग करना है स्कूलों में और भी कई तरह के यह लोग सेटिंग बनाकर नकल करवाते थे.इन सभी लोगों को थाना क्षेत्र शिवकुटी जनपद प्रयागराज से एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी अपराधी प्रयागराज के बताए जा रहे हैं.

पकड़े गए अभियुक्तों के पास तीन ब्लूटूथ डिवाइस सिम कार्ड मास्टर कार्ड सिटी कार्ड का लोगो लगा हुआ, एक ब्लूटूथ, 5 ब्लूटूथ ,25 सिल्वर ऑक्साइड बैटरी, दो लैपटॉप डेल, 12 मोबाइल फोन ,तीन आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक पैन कार्ड, 11 विभिन्न बैंकों के चेक, 59 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों की छायावृत्ति, 22 परीक्षार्थियों के ब मूल प्रमाण पत्र ,एक आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ,एक एसबीआई ग्रीन कार्ड ,एक चार पहिया कार रेनॉल्ट जिक्सर, एक मोटरसाइकिल ,एक कूट रचित परिचय पत्र, नगद 6400 रुपए बरामद किया गया.एसटीएफ द्वारा परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया गया बड़ा पर्दाफाश इन सभी की प्रयागराज से की गई गिरफ्तारी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *