लखनऊ। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में तैनात कैशियर के बेटे (अब्दुल नबी खान) की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग रहे थे। इसी बीच परिजनों ने विरोध किया तो उसके भाई को भी चाकू मार दी गई। सुचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर डाग स्क्वायड की मदद से मामले की पड़ताल की जा रही है। घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है।

यह भी पढ़ें: UP TGT 2021: टीजीटी परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का STF ने किया भंडाफोड़, 7 अरेस्‍ट

सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजी पट्टी गांव से जुड़ा हुआ है। यहां के स्थानीय निवासी अलीम खान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर के पद पर तैनात हैं। अलीम के 6 बेटे हैं. जिसमें छोटे बेटे अब्दुल नबी खान (20 वर्ष) शनिवार की रात घर में सो रहे थे। इसी बीच घर में कुछ बदमाश घुस आए और उन्होंने अब्दुल पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इस दौरान बदमाश भागने की फिराक में थे। इस बीच आवाज सुनकर भाई आसिफ और उसकी मां मौके पर पहुंची। जहां बदमाशों ने आसिफ पर भी चाकू से हमला कर दिया। उसे गंभीर चोटें आई हैं। चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल पुलिस अब्दुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है। थाना अध्यक्ष सीताराम यादव का कहना है कि परिवार की किसी से कोई बड़ी रंजिश नहीं थी। ऐसे में हत्याकांड बहुत ही संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है। डाग स्क्वायड की मदद से पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा कर हत्याकांड करने वाले लोगों को सामने लाया जाएगा। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *