लखनऊ: यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आता जा रहा है, सभी राजनैतिक दल अभी से जोड़-तोड़ में जुट गये हैं। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमों मायावती ने शनिवार को ट्वीट करके भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा यूपी सरकार विभिन्न योजनाओं की घोषणाओं के बड़े-बड़े दावों से सम्बन्धित विज्ञापन व प्रचार आदि में सरकारी धन पानी की तरह बहाती है, किन्तु जमीनी हकीकत में इसका लाभ अगर यहां के खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिल रहा होता तो वे क्यों पलायन करने को मजबूर होते?
उन्होंने आगे कहा कि यूपी के गांव-देहातों में रोजी-रोटी के घोर अभाव से त्रस्त गरीब व बेरोजगार लोग अति-मजबूरी में लगातार पलायन कर रहे हैं जिन्हें बाहर असहनीय जीवन जीना पड़ता है। जौनपुर के ऐसे ही एक दलित युवक की हरियाणा में पीट कर हत्या कर दी गई, अति-दुःखद, सरकारी नीतियां कब प्रभावी होंगी?
यूपी सरकार विभिन्न योजनाओं की घोषणाओं के बड़े-बड़े दावों से सम्बन्धित विज्ञापन व प्रचार आदि में सरकारी धन पानी की तरह बहाती है, किन्तु जमीनी हकीकत में इसका लाभ अगर यहाँ के खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिल रहा होता तो वे क्यों पलायन करने को मजबूर होते?