लखनऊ। विधायकों के पांच साल पूरे होने को हैं। चुनाव आने वाला है। अबकी बार विधायक कैसा होगा इस पर जनता ने ध्यान देना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में वर्तमान विधायक हों या फिर भावी विधायक का सपना देखने वाले नेता, हर कोई जनता को लुभाने का काम कर रहा है। उन्नाव जनपद के पुरवा विधायक अनिल सिंह बिना किसी लाग लपेट के जनता से उन्हीं की भाषा में बात करने में लगे हैं। उनका कहना है कि यूपी में बाबा की सरकार है ऐसे में प्रसाद की कमी तो हो ही नहीं सकती, प्रसाद खूब है और बांटा भी जा रहा है बस परोसने वालों को ठीक करने का काम किया जा रहा है।
जिससे की प्रत्येक व्यक्ति को उसका हक उसे प्राप्त हो। वहीं अनिल सिंह ने जनता से यह भी कहा कि राजनीति में मैं जनता की सेवा करने आया हूं। जनता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है। पचास साल का कचरा पांच साल में नहीं साफ किया जा सकता। इन पांच सालों में जितना हो सका किया और आगे भी किया जा रहा है। जनता यदि पुरवा क्षेत्र के भ्रष्टाचारियों को भगाना चाहती है, कोटेदारों से अपने हक का राशन नियमित लेना चाहती है तो आगे भी विधायक बना हमे सेवा करने का मौका देगी। कोरोना काल के दौरान जिस तरह से भाजपा सरकार व योगी बाबा ने काम किया है वह गौरवशाली है। गांव की समस्या हो या क्षेत्र की समस्या सभी समस्याओं को दूर करने के लिए गांव गांव दो दो जनसेवा केन्द्र खोलने का भी काम किया जा रहा है।