लखनऊ: अयोध्या में रामलला पहली बार सावन में चांदी के झूले पर विराजमान होने जा रहे हैं.इसकी व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने की है। पुजारी संतोष तिवारी के मुताबिक अभी तक रामलला को लकड़ी के छोटे झूले में झुलाया जाता रहा है। इस बार चांदी का झूला अस्थाई मंदिर में पहुंच चुका है, जिसका विधिवत पूजन किया गया है। अब नागपंचमी यानी शुक्रवार के दिन से रामलला को चांदी के पालने में झूलाकर महोत्सव मनाया जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि परिसर में श्रावण मास के पंचमी तिथि से सावन झूला उत्सव की परंपरा है. हालांकि, अयोध्या के सभी मठ मंदिर में तृतीया से ही झूलन उत्सव शुरू हो चुका है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य ने बताया, कि राम जन्मभूमि में भी श्री रामलला का झूलनोत्सव पंचमी से मनाया जाएगा. जिसके लिए चांदी का झूला लाया गया है जिस पर पंचमी तिथि को श्री रामलला अपने भाइयों के साथ विराजमान होंगे और विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा होगा.