लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सरकार के सवा 4 साल की उपलब्धियों पर बात की। इस दौरान सरकारी नौकरी में युवाओं को मिले मौकों को जिक्र उनके द्वारा किया गया। सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पिछले सवा 4 वर्षों में 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी में जाने का मौका मिला है। वहीं पिछली सरकारों पर भी योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा।
उत्तर प्रदेश में पिछले सवा 4 वर्षों में 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है।
पिछले 15-20 वर्षों के उ.प्र. शासन में किसी भी सरकार के कार्यकाल में इतनी नियुक्तियों के आंकड़े नहीं मिलेंगे।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) August 12, 2021
उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों के उत्तर प्रदेश शासन में ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला। किसी भी सरकार के कार्यकाल में इतनी नियुक्तियों के आंकड़े आपको नहीं मिलेंगे। यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बनता दिखाई दे रहै है। इसके अलावा महंगाई से भी आम लोग बहुत परेशान हैं। इन सब सवालों पर जनता के साथ-साथ विपक्ष को भी जवाब देना होगा। ऐसे में आंकड़ों के आधार पर अब काम लोगों के सामने जाहिर किया जा रहा है। गुरुवार को सीएम ने नवनियुक्त शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए।