लखनऊ। नगर निगम स्वतंत्रता दिवस पर इस साल शहर वासियों को आवास का तोहफा देने जा रहा है। नगर निगम की तरफ से 20 से 70 लाख रुपये की कीमत तक के फ्लैट के निर्माण की योजना प्रस्तावित है। इसके लिए 15 अगस्त से बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अभी तक शहर की सफाई और सड़क निर्माण तक ही सीमित रहने वाला नगर निगम अब लोगों को आवास भी देने जा रहा है। अहाना एंक्लेव में नगर निगम 20 से 70 लाख रुपये की कीमत तक के फ्लैट उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इनके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू की जा सकती है। अहाना एंक्लेव शहीद पथ के पास औरंगाबाद खालसा क्षेत्र में बनाया जा रहा है। यह 50,791 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की आवासीय योजना है। यहां 18 टॉवर बनेंगे और कुल 684 फ्लैट का निर्माण किया जाना है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि HIG श्रेणी के भूतल समेत 3 मंजिला टॉवर बनाए जाएंगे। इसके अलावा 8 मंजिल के 12 टॉवरों में 372 फ्लैट बनाए जाएंगे।
यह है खास
शहीद पथ के पास 18 टॉवरों में अहाना एंक्लेव का निर्माण किया जाना है।
684 फ्लैटों के पंजीकरण की प्रक्रिया स्वतंत्रता दिवस से शुरू हो सकती है।
यहां फ्लैट की कीमत 20 से 70 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।
822 वाहन की क्षमता के 2 मंजिला और 1 मंजिला बेसमेंट का निर्माण होगा और भवन भूकंप रोधी होंगे।
एलडीए की मंजूरी और अग्निशमन विभाग की एनओसी मिल चुकी है।
3BHK के साथ सर्वेंट क्वार्टर टाइप-A के 3 टॉवर में होंगे।
इनमें फ्लैट की कुल संख्या 48 है और लागत 69.10 लाख रुपये है।
3BHK के साथ सर्वेंट क्वार्टर टाइप-B के 3 टॉवर में 324 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। 70.60 लाख रुपये की लागत है।
2 BHK के टाइप-1 के दो टॉवर में 112 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। इसकी लागत 36 लाख 80 हजार रुपये तक है।
2BHK के टाइप-2 के 3 टॉवर में फ्लैट की लागत 32 लाख 50 हजार रुपये है।
1 BHK के फ्लैट की कीमत 19 लाख 60 हजार रुपये है।http://GKNEWSLIVE.COM