लखनऊ। यूपी में मुहर्रम के मौके पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी प्रकार के जुलूस या ताजिया निकालने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार देर रात यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साफ किया गया है कि कोरोना संक्रमण और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर इनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि सार्वजनिक रूप से ताजिया स्थापित नहीं किए जाएंगे। किसी भी धार्मिक स्थान पर लोगों की भीड़ इकट्ठी होने पर पूरी तरह की से रोक लगा दी गई है। कहीं पर भी 50 लोगों के साथ मजलिस करने की अनुमति भी दी गई है। अवस्थी ने कहा कि सरकार की तरफ से मोहर्रम पर ताजिया एवं अलम की स्थापना अपने-अपने घरों में किए जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और उच्चाधिकारियों को भेजे गये दिशा निर्देश में असामाजिक तत्वों द्वारा कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने का प्रयास किये जाने तथा आतंकवादियों द्वारा सामान्य नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की आशंका तथा कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए हिदायत दी गई हैं।https://gknewslive.com