लखनऊ। यूपी सरकार ने 16 अगस्त से 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं। अभिभावकों ने सरकार से अपील की कि बच्चों के वैक्सीनेशन के बाद ही स्कूल खोले जाएं। जब तक बच्चों के वैक्सीनेशन का कार्य पूरा नहीं होता तब तक उनकी पढ़ाई ऑनलाइन के माध्यम से जारी रखी जाए। इस संबंध में बख्शी के तालाब में रहने वाले अभिभावक ने बताया कि सरकार जल्दबाजी में फैसला ले रही है। दूसरी लहर कम तो हो गई है, लेकिन अभी भी विशेषज्ञ तीसरी लहर का खतरा बता रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक तीसरी लहर का खतरा है और इसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा है तो ऐसे में स्कूल क्यों खोले जा रहे हैं। सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए या फिर सरकार सभी बच्चों को वैक्सीन लगवा दे। तब स्कूल खोलने के आदेश दें। तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों कर रही है।https://gknewslive.com