लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश के स्वतंत्रता दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई दी है। मायावती ने सिर्फ भारत या उत्तर प्रदेश के ही नहीं, बल्कि देश व दुनिया के सभी भारतीयों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अब इंटरनेट मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। मायावती ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर तीन ट्वीट किया और बधाई दी है। मायावती ने कहा कि देश की आजादी व उसके बाद मानवतावादी संविधान बनाकर जो यहां समतामूलक समाज बनाने व सभी की तरक्की आदि का अछ्वुत सपना देखा गया था वह अभी भी अधूरा है जिसपर सही सोच व समर्पण की जरूरत।

बसपा मुखिया ने कहा कि देश के लोगों के जीवन में सुख-शान्ति, शिक्षा-समृद्धि, रोजगार व न्याय-युक्त जीवन आदि संविधान के मूल हैं। जिसके प्रति केंद्र व राज्य सरकारों को ईमानदार होना होगा। सभी सरकार को जनता के दु:ख-दर्द को समझकर उन्हेंं दूर करने के लिए कभी भी इधर-उधर की बातें न करके, उनपर पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करना जरूरी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *