लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के तहत 22 हजार पदों को शामिल कर नियुक्ति किए जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को विधानभवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। मानसून सत्र की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अभ्यर्थी विधान भवन के सामने पहुंच गए। सड़क पर बैठकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।
आनन-फानन में पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन पकड़ कर बस में भरकर ईको गार्डेन भेज दिया। विधान भवन के सामने प्रदर्शन के दौरान महिला अभ्यर्थी बड़ी संख्या में शामिल थीं। यह सभी एक दूसरे का हाथ पकड़ कर बैठ गई थीं। इनको हटाने के लिए महिला पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि खींच खींच कर सभी को बस में भर कर ईको गार्डेन भेज दिया गया।