लखनऊ। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में दिल दहला कर रख देने वाली घटना सामने आई। जहां एक कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकरा गई। जिससे कार के इंजन आग पकड़ ली। कार अंदर लॉक होने के कारण हादसे में को-ऑपरेटिव सोसायटी बैंक का मैनेजर जिंदा जल गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, मृतक के भाई प्रदीप को घटना की सूचना दी। प्रदीप के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों का सौंप दिया गया है।
दरअसल, घटना के शिकार हुए 45 वर्षीय प्रीतम सिंह दूलोठ अहीर निवासी था। मृतक प्रीतम सिंह को-ऑपरेटिव बैंक बलाह कला में ब्रांच मैनेजर था। मंगलवार की रात बिजली आने के बाद प्रीतम गाड़ी लेकर ट्यूबवेल पर मोटर चलाने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक पशु को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर ट्रांसफॉर्मर के खंभे से टकराई गई। जिसके तुरंत बाद कार के इंजन में आग लग गई। कार अंदर लॉक होने के कारण हादसे में को-ऑपरेटिव सोसायटी बैंक का मैनेजर प्रीतम सिंह जिंदा जल गया। आग की तेज लपटें देखकर आस-पास के लोग वहां एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड बिग्रेड बुलाया। इसके बाद आग को बुझाया गया। लेकिन तब-तक प्रीतम सिंह की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के भाई प्रदीप को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप कर दिया है।https://gknewslive.com