लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रहे सुधार को देखते हुए स्कूल पुन: खोलने का निर्णय किया है। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन पाबंदियों में ढील देते हुए यूपी सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। 23 अगस्त 2021 से कक्षा 6 से 8 तक की स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।, जबकि 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल खोलने पर विचार किया जा सकता है। वहीं कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए जल्द ही राज्य सरकार दिशा-निर्देश जारी करेगी। हालांकि, यूपी में कक्षा 9 से 12 तक स्कूल 16 अगस्त सोमवार से पहले ही खुल चुके हैं। 50% क्षमता के साथ छात्र स्कूल जाकर पढ़ाई कर कर रहे हैं। इसके लिए, COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य किया गया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *