लखनऊ: ओलिंपिक खेलों के इतिहास में देश के अब तक के सबसे अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका अदा करने वाले खिलाडिय़ों को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज बड़े समारोह में सम्मानित किया। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा प्लेयर्स का सम्मान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर व्यक्तिगत खेलों में ओलिंपिक का पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोआर नीरज चोपड़ा को लेकर मंच पर पहुंचे। इस मौके पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं यहां पर आकर थोड़ा नर्वस हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि इतना नर्वस मैं टोक्यो ओलंपिक में भी नहीं था।