लखनऊ। कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के रेता इलाके में नारायणी नदी में नाव पलटने से 10 लोग पानी में गिर गए। जिनमें पांच महिलाएं एक युवक और एक बच्चा शामिल है। मछुआरों और स्थानीय लोगों ने अपनी जूझबूझ का परिचय देते हुए 7 लोगों की जान बचाई, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। काफी तलाश के बाद तीनों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: शिवसेना का संघ पर पलटवार,कहा: अखंड भारत चाहिए तो, कश्मीरी पंडितो की घर वापसी करवाईए
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने का निर्देश दिया है। दुर्घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कुशीनगर में नारायणी नदी में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उधर, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। https://gknewslive.com