Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा पर एसिड अटैक की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय हुई जब लड़की अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान नकाब पहने दो बाइक सवार युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा दो जगह से झुलस गया। फिलहाल, छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है।
लड़की के परिवार वालों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से दो युवक उसका पीछा कर रहे थे। लड़की और उसके पिता ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया था, लेकिन युवकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आखिरकार इस वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर शाम की है, जब लड़की घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। उसी समय नकाबपोश युवक बाइक से वहां पहुंचे और हॉर्न बजाने लगे। जैसे ही लड़की ने उनकी ओर देखा, उन्होंने बोतल में रखा एसिड उस पर फेंक दिया और फरार हो गए। सौभाग्यवश एसिड का असर सिर्फ चेहरे के दो स्थानों पर हुआ, जिससे लड़की को गंभीर चोट नहीं आई। परिवार वालों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की है। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी पहले से लड़की का पीछा कर रहे थे और उन्हें कई बार समझाने का प्रयास किया गया था। पुलिस अधिकारी उमेश चंद भट्ट ने जानकारी दी कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है।