लखनऊ। रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह पूर्व प्रधान ने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की सुनकर आस-पास के लोगो में अफरा-तफरी मच गयी। देखते ही देखते पड़ोसीजनों का जमावड़ा लग गया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना मृतक के भाई व परिवारीजनों को दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना सुचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनास्थल से कोई सोसाइट नॉट बरामद नहीं हुआ है। तीन पत्नियों की मौत के बाद डिप्रेशन के चलते युवक यह कदम उठाया है। प्रधान के अवसाद ग्रस्त होने की बात सामने आ रही है। शव के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है।

यह भी पढ़ें: राजधानी में विधानसभा के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें क्या है मामला

दरअसल, घटना खीरों थाना क्षेत्र के मेड़ौली ग्रामपंचायत की है जहाँ रविवार सुबह पूर्व प्रधान जय किशुन चौधरी (55) सुबह घर स्थित बरामदे में मृत अवस्था में पाए गए। पड़ोसियों ने घटना की सूचना मृतक के भाई व परिवारीजनों को दी। जानकारी के मुताबिक, दो वर्ष पूर्व उनकी तीसरी पत्नी का निधन हुआ। उसके बाद उनके शरीर के दाहिने भाग में पैरालेसिस का अटैक पड़ा गया था। परिवार वाले उन्हें लखनऊ आवास पर ले जाना चाहते थे। लेकिन वह नहीं मानें और अकेले रहने लगे। जिसके बाद डिप्रेशन का शिकार होने पर पूर्व प्रधान ने आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में मातम का माहौल है मृतक की बेटी पूजा चौधरी, भाई हरिकिशुन चौधरी समेत अन्य परिवारीजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। मृतक जय किशुन वर्ष 2015 में प्रधान बने थे। सूचना मिलने पर मृतक के घर पहुंच थानेदार हरिशंकर प्रजापति ने मौके पर जाकर पूछताछ की। जिसमें प्रधान के अवसाद ग्रस्त होने की बात सामने आ रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *