लखनऊ। कानपुर जिले के हिरामनपुर में गुरुवार को सुबह एक मकान की छत ढह गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि एक घायल हो गया है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को मलबे से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ से परेशान दिव्यांग महिला ने SSP ऑफिस पर किया आत्मदाह की कोशिश
दरअसल, हिरामनपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के रिजवी रोड थाना क्षेत्र के रिजवी रोड पर स्थित एक मकान की छत अचानक भरभराकर ढह गई इस घटना में छत के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 35 साल की रुखसाना और उनकी सात साल की बेटी शिफा और चार साल का बेटा नोमान शामिल है। जबकि हादसे में घायल एक शख्स को उर्सला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकान गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं। मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को मलबे से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।https://gknewslive.com