लखनऊ: एक बार फिर कोरोना मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना मुक्त यूपी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रबंधन के लिए बनी टीम-9 को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में यूपी में भी सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कोरोनो प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.
आपको बता दें मुख्यमंत्री ने फिर से रात 10 बजे के बाद फिर से कोरोना कर्फ्यू लागू करने के निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने कहा है कि पुलिस की गश्ती टीम को हूटर बजाकर रात 10 बजे से पहले दुकानों को बंद कराना होगा. साथी गैरजरूरी तरीके से लोगों के सड़कों पर घूमने पर भी पाबंदी लगानी होगी. सीएम योगी ने कहा है कि राज्य में लगातार चल रही एग्रेसिव टेस्टिंग, तुरंत ट्रीटमेंट और तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन की की वजह से हालात फिलहाल कंट्रोल में हैं.