लखनऊ। राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग तेज नारायण त्रिवेदी की हत्या मामले में आईजी लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। बुजुर्ग की हत्याकांड मामले में माल थाना प्रभारी राम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी ग्रामीण ह्रदयेश कुमार और सीओ मलिहाबाद नवीन शुक्ला से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। बुधवार रात सोते वक्त तेज नारायण की गोली मारकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की गई है। मृतक का बेटा भी पुलिस विभाग में दारोगा है, जो कि अयोध्या में तैनात है।
यह भी पढ़ें: पिता की पिटाई का वीडियो बना रही छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली, मौत
गौरतलब है कि मंगलवार की रात माल थाना क्षेत्र के अटारी गांव में एक दारोगा के पिता की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले पर थानाध्यक्ष व एसपी ग्रामीण द्वारा लगातार लोगों को गुमराह किया जा रहा था। अयोध्या में तैनात दारोगा के पिता की हत्या पर इंस्पेक्टर ने गुमराह करते हुए बेतुका बयान दिया था कि बुजुर्ग की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है, जबकि मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। आईजी लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, हत्या का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।https://gknewslive.com